22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी सोमवारी को जलार्पण को ले बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर उमड़े शिव भक्त

श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को लेकर रविवार को केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता रहा.

कच्ची पथ पर कांवरियों व पक्की मार्ग पर वाहनों की रही लंबी कतार

दीपक चौधरी, कटोरिया. श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को लेकर रविवार को केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता रहा. कच्ची कांवरिया पथ पर कांवर यात्रा करने वाले कांवरियों एवं पक्की सड़क मार्ग पर कांवरिया वाहनों की लंबी कतार पूरे दिन अनवरत गुजरता रहा. कटोरिया, चांदन व बेलहर क्षेत्र का समूचा इलाका शिवमय हो चुका है. सुल्तानगंज से बाबाधाम की पांव पैदल व वाहनों से यात्रा करने वाले भक्त श्रद्धालु अपने महादेव की भक्ति, आराधना व ध्यान-भजन करते आगे बढ़ते रहे. इस दौरान ‘बोलबम’, ‘हर-हर महादेव’ व ‘बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ के नारों से संपूर्ण पथ गुंजायमान रहा. वहीं दूसरी ओर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु एक से बढ़कर एक आकर्षक कांवर सजाकर यात्रा कर रहे हैं, जो श्रावणी मेला क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहा. इधर बांका जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमों द्वारा कांवरिया मार्ग के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे धौरी, जिलेबिया मोड़, टंगेश्वर, अबरखा, तरपतिया, जिला नियंत्रण कक्ष, देवासी, इनारावरण, गोड़ियारी व दुम्मा बॉर्डर पर मुस्तैद रहे. वहीं जगह-जगह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ महिला व पुलिस बल चिह्नित स्थलों के इर्द-गिर्द भ्रमणशील रहे.

भजन कार्यक्रम में झांकी की हो रही प्रस्तुति

श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के विभिन्न नि:शुल्क सेवा शिविरों में आयोजित भजन कार्यक्रमों के दौरान आकर्षक झांकी की भी प्रस्तुति की जा रही है. दुल्लीसार स्थित प्रेस बम पार्टी व एनएस चाय के नि:शुल्क सेवा शिविर में बनारस से पहुंची सांस्कृतिक टोली द्वारा भगवान शिव व राधा-कृष्ण के प्रसिद्ध भजनों पर आकर्षक झांकी की भी प्रस्तुति की गयी, जिसे देख उपस्थित कांवरिये मंत्रमुग्ध हो गए.

दरभाषण नदी पुल व सुईया रोड में लगा रहा महाजाम

कटोरिया. सावन मास की तीसरी सोमवारी को जलार्पण को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु छोटी-बड़ी रिजर्व व निजी लग्जरी वाहनों से भी सुल्तानगंज टू बाबाधाम की यात्रा कर रहे हैं. कांवरिया वाहनों की संख्या में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से कटोरिया-देवघर मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट स्थित दरभाषण नदी पुल पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम के कारण दोनों छोर के अलावा कटोरिया-सुईया मार्ग पर भी महाजाम की स्थिति बनी रही. रविवार को दिन में कई बार दरभाषण नदी पुल से लेकर मुक्ति निकेतन तक महाजाम भी लगा, जिससे वाहन पर सवार कांवरियों के अलावा स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel