बांका. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सैजपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन कथावाचक स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज के द्वारा श्री कृष्ण व सुदामा मिलन का प्रसंग सुनाया गया. कथावाचक ने कहा कि आप भावपूर्ण होकर भगवान को याद करें. भगवान ने राक्षस योनि और मनुष्य योनि के प्राणियों का उद्धार किया. हमारे कर्म और हमारे विचार में समानता होनी चाहिए तभी हमें भगवत प्राप्ति हो सकती है. श्री कृष्ण व सुदामा की झांकी भी प्रस्तुत किये गये. जिसे देख पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. कहा कि सुदामा जी ने जब भगवान कृष्ण को सच्चे मन से याद किया तो भगवान ने उन्हें कहां से उठाकर कहां बैठा दिया. कथा के दौरान अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो… भजन पर पंडाल में मौजूद सभी भक्त झूमने को मजबूर हो गये. इस बीच ऑर्गेन पर बबलू कुमार, पंकज कुमार, पैड पर राजकुमार झा, नाल पर विजय कुमार भजनों पर संगत कर रहे थे. कथा के सफल आयोजन को लेकर वार्ड पार्षद सरिता देवी सहित आयोजन समिति के रवि शंकर बगबै, गोकुल बगबै, अविनाश कुमार मंडल, बिहारी लाल कामती, श्यामसुंदर मंडल, छविलाल कामती, विनय मंडल, मनोज कामती, राजीव कामती, चंदन, मनोहर मंंडल, विजेंद्र कापरी, सौरव कुमार बगबै, राधे कामती, अमरेंद्र गुप्ता, किशोर मंडल सहित आदाज नवयुवक संघ के सभी सदस्य व ग्रामीण सक्रिय रहे. कथा समाप्ति के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है