शंभुगंज. पकरिया गांव के आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का पुलिस कमिश्नर बनाया गया हैं. विदित हो कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद वहां के राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. सीमांत कुमार सिंह को नये पुलिस कमिश्नर बनाये जाने पर उनके पैतृक गांव पकरिया के ग्रामीणों में खुशी का माहौल हैं. आईपीएस सीमांत मूल रूप से बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पकरिया गांव के रहने वाले हैं. 1996 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले भी सीमांत कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बेंगलुरु मेट्रो पॉलिटन टास्क फोर्स में तैनात थे. ग्रामीण पवन सिंह ने बताया सीमांत कुमार सिंह अपनी कर्तव्य निष्ठा व भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया के लिये जाने जाते हैं. उन्होंने बांका जिला में भी लोगों की कोविड-19 काल में मदद करते हुए ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स भिजवाये थे. अपनी कार्यशैली की वजह से सीमांत कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक भी सम्मानित किया गया हैं. सीमांत कुमार सिंह के बेंगलुरु में नये पुलिस कमिश्नर बनायें जाने पर पकरिया पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र प्रसाद सिंह, रमनी मोहन सिंह, वर्तमान मुखिया डा. दीपक कुमार सिंह, सरपंच पप्पू सिंह, ग्रामीण पवन कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, निकेश कुमार सिंह, राजू सिंह, डा. मानवेन्द्र कुमार सिंह गौतम, पुरुषोत्तम सिंह, बबलू कुमार, नरसंडी गांव के डाॅ माखन शर्मा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है