कटोरिया. कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्र में रविवार को घटित अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार किया. कटोरिया-सुईया मार्ग पर कांवरिया धर्मशाला के निकट बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में विद्युत विभाग का मानव बल अनोज यादव पिता स्व भूदेव यादव ग्राम पपरेवा व उसका चचेरा भाई चंदन राउत जख्मी हो गया. कटोरिया-भितिया मार्ग पर बनियाकुरा गांव के समीप हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गया. बनियाकुरा गांव निवासी नमन पुझार व अनिल पुझार को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया गया. वहीं टोटो दुर्घटना में पपरेवा गांव निवासी रामधनी यादव का पुत्र मुकेश कुमार जख्मी हो गया. एक अन्य दुर्घटना में बरमसिया गांव निवासी टीपन रजक घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है