कटोरिया. कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को घटित अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग जख्मी हो गए. कटोरिया-सुईया मार्ग पर सतलेटवा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्का से स्व पैंतर यादव की 70 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. सुईया पुलिस ने धक्का मारने वाले बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं आनंदपुर थाना क्षेत्र के नान्हूकुरा गौरा गांव में अनियंत्रित बाइक के धक्का से मनोज यादव की तीन वर्षीया पुत्री अनिता कुमारी जख्मी हो गयी. जख्मी बच्ची का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. वहीं कटोरिया निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र पंकज कुमार व स्व राजेंद्र यादव का पुत्र उपेंद्र कुमार भी बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गए. वहीं राधानगर के राजासारे गांव के समीप बाइक के धक्का से चंदन पंडित की नौ वर्षीया पुत्री मीनू कुमारी जख्मी हो गयी. जबकि नालंदा जिला के रामाबाद निवासी कांवरिया धर्मेंद्र कुमार बाइक के धक्का से घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है