अमरपुर. शहर के वार्ड नंबर नौ में अवस्थित पोखर के समीप अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के द्वारा चलायी गयी छापेमारी अभियान के दौरान 15 लीटर देशी महुआ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक वार्ड नंबर नौ निवासी बिसन रजक बताया जा रहा है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की उक्त पोखर के समीप धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही पोखर के समीप छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस को देख एक युवक तेजी से भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. युवक की निशानदेही पर झाड़ियों में एक बोरे में छिपाकर रखी 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है