बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार से पुलिस ने एक तस्कर को 49 बोतल अंग्रेजी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सअनि हरेराम यादव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति देवघर से बाइक पर शराब लेकर आ रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए साहबगंज बाजार में वाहन जांच लगाया गया. जांच के क्रम में देवघर की ओर से आ रहे एक बाइक चालक पुलिस को देखकर कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर कटोरिया थाना क्षेत्र के बदलडीह गांव निवासी गोविंद यादव है. पूछताछ में बताया कि 10-15 दिन से देवघर से शराब लाकर बेच रहे थे. वहीं शराब ले जा रहे लाल रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक को भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार युवक गोविंद यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है