फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत के किनारा बरन गांव में छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान गांव के संजू टुडू पिता सोमारा टुढु के घर से प्लास्टिक के जार में रखा 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. मौके पर संजू टुडू को भी धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शुक्रवार को गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है