बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के कुमर भाग और तेलियाकुरा गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत के बाद अभी तक गांव में मातमी माहौल है. मालूम हो कि कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र में बाराती बस के ऊपर बैठे बारातियों के ऊपर हाई टेंशन तार सट गया था. इसके बाद एक-एक कर तीन लोगों की मौत हो गयी थी. गुरुवार को कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की नेता और पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम की पुत्री रेखा सोरेन पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची. उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को सांत्वना दी तथा हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया. रेखा सोरेन ने ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था की जरूरत पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है