27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला में लगा विशेष विकास शिविर

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड के तीन पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया.

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में बिहार महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड के तीन पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर टोला, हर परिवार व हर सेवा के लक्ष्य को लेकर 22 चयनित विभागों के योजनाओं से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं. बुधवार को परमानंदपुर पंचायत में रविदास टोला राजघाट गांव में, पौकरी पंचायत में लाखा गांव में एवं भरतसिला पंचायत में पासवान टोला असौता गांव में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में एससी महिला-पुरुषों ने विभिन्न योजनाओं से लाभ व सेवा लेने को लेकर आवेदन दिया. जहां शिविर में उपस्थित कर्मीयों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर भारत रत्न सह संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. शिविर में उपस्थित कर्मियों द्वारा उपस्थित लोगों को विशेष विकास शिविर के संबंध में जानकारी दीये एवं समस्या से अवगत हुवे.विशेष विकास शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को उपस्थित कर्मियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी. वहीं शिविर में उपस्थित कर्मियों द्वारा लाभुकों के बीच जन्म प्रमाण पत्र, राशनकार्ड , जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड वितरण किये गये. साथ ही साथ शिविर में उपस्थित लोगों द्वारा अपने-अपने पंचायत में पेयजल समस्या के संबंध में बताया गया. साथ ही शिविर में शौचालय, जन्म प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, उजाला योजना सहित अन्य अनेकों मांगों को लेकर आवेदन दिया गया. इस मौके पर पंचायत सचिव प्रभाकर कुमार भगत, राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार,विकास मित्र मिश्री मांझी, दयावंती कुमारी, बबीता कुमारी, सरिता देवी, निवास कुमार दास, बमबम मांझी सहित अन्य पंचायत सचिव, कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel