शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में बिहार महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड के 9 पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. मिर्जापुर पंचायत के पंचायत भवन में रजक मेहतर एवं पासवान टोला मिर्जापुर, पकरिया पंचायत में पासवान टोला चौतरा खास, गुलनी पंचायत में महादलित टोला नरसंडी, छतहार पंचायत में पासवान टोला गौयड़ा सहरोय, अंबा, परमानंदपुर पंचायत में मुसहर टोला श्यामपुर, भरतसिला पंचायत में पासवान टोला बनझोलिया, पड़रिया पंचायत में कुन्नथ, विरनौधा पंचायत में पासवान टोला गिधोड़ा, कसवा पंचायत के चमेलुचक गांव में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में एससी-एसटी महिला – पुरुषों ने विभिन्न योजनाओं से लाभ व सेवा लेने को लेकर आवेदन दिये. मिर्जापुर पंचायत भवन में लगे शिविर में एडीएम अजीत कुमार, अपर समाहर्ता (वाभागीय जांच) मनोज कुमार, पंचायत के मुखिया अंकित कुमार, बीडीओ प्रीति कुमारी, सीओ जुगनू रानी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह सहित अन्य कर्मीयों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. वहीं जिला से आये वरीय पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को विशेष विकास शिविर के संबंध में जानकारी दिये एवं समस्या से अवगत हुए. सभी जगहों पर लगे विशेष विकास शिविर के नोडल पदाधिकारी प्रखंड बीसीओ अमर कुमार, एमओ भुपेंद्र सिंह, सीडीपीओ पुतुल कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी के अलावा पंचायत सचिव, विकास मित्र, शिक्षा सेवक सहित अन्य विभागों के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है