कटोरिया.
मशाल कार्यक्रम को लेकर शनिवार को कटोरिया में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान साइकिल रेस में शामिल एक छात्र टाटा मैजिक के धक्का से जख्मी हो गया. दुर्घटना में जख्मी छात्र दीपक कुमार पिता गोविंद राय ग्राम धोबनी को शिक्षकों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. प्रोन्नत मध्य विद्यालय लीलावरण में छात्र दीपक कुमार सातवीं कक्षा में अध्ययनरत है. शनिवार को कटोरिया रेफरल अस्पताल गेट से पांच किलोमीटर की साइकिल रेस में भाग लेकर आगे जा रहा था. भलुआकुरा गांव के समीप उसे टाटा मैजिक गाडी से धक्का लग गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है