देवघर में भाई के पास रहकर पढाई करता है बारह वर्षीय सौरभ कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी छात्र देवघर से पिछले दो दिनों से लापता है. लापता छात्र का नाम सौरभ कुमार (12वर्ष) बताया गया है. जो भेलवा गांव निवासी ललन कुमार यादव का पुत्र है. लापता छात्र सौरभ देवघर में ही देवघर कॉलेज के निकट अपने भाई के पास रहकर पढाई करता है. गत 16 अप्रैल को दिन के करीब बारह बजे के बाद से वह लापता हो गया है. परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की. फिर लापता छात्र के पिता ललन कुमार यादव ने घटना के संबंध में टाउन थाना देवघर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए लापता सौरभ की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. लापता छात्र सौरभ का कोई सुराग नहीं मिल पाने से उसके माता-पिता सहित अन्य सभी परिजन व रिश्तेदार काफी चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है