श्रावणी मेला में बांका जिले के अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र में कांवरिया पथ पर रविवार को काफी हंगामा मचा. कांवरियों और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में श्रावणी मेला ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान समेत तीन कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें डायल की गश्ती टीम ने अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस झड़प मामले में चार दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कांवरिया पथ जमकर चले लाठी-डंडे, होमगार्ड जवान की हालत गंभीर
कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कांवरिया पथ स्थित देवासी मोड़ पर यह झड़प हुई. कोलकाता के कांवरियों के दल से यह झड़प दुकानदारों की हुई. जिन चार दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उन्हें जेल भेजा जाएगा. जख्मी होमगार्ड जवान के सिर में गंभीर चोट लगी है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. गिरफ्तार दुकानदारों में देवासी गांव के सरयू यादव के चार बेटे शामिल हैं.
ALSO READ: Video: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर धू-धू कर जली कार, गंगा पुल पर वीडियो बनाने की लगी होड़
क्यों हुई दुकानदार से कांवरियों की झड़प?
मिली जानकारी के अनुसार, कांवरिया पथ के देवासी मोड पर एक चाय नाश्ते की दुकान में कोलकाता के कांवरियों का एक ग्रुप दही-चूड़ा खाकर पैसे का लेनदेन कर रहा था. इसी दौरान दुकानदार से विवाद शुरू हुआ तो हिंसक रूप ले गया. इस झड़प में लाठी-डंडे जमकर चले. तीन कांवरिया जख्मी हुए. सूचना मिलते ही एक होमगार्ड जवान पहुंचा तो उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया गया. जख्मी कांवरियों के समर्थन में काफी श्रद्धालु वहां जुट गए. कुछ देर तक तनाव की स्थिति वहां बनी रही.
चार दुकानदार गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मौके पर से ही चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.