23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, युवक का कटा पैर, हालत गंभीर

भागलपुर-दुमका रेलखंड पर बाराहाट रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया

पंजवारा. भागलपुर-दुमका रेलखंड पर बाराहाट रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बाराहाट स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास हुई, जहां चपरा गांव निवासी 21 वर्षीय अभिषेक कुमार (पिता- प्रमोद रजक) दुमका से पटना जा रही गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही ट्रेन बाराहाट स्टेशन से रवाना हुई, युवक मोबाइल निकालकर ट्रेन के बेहद करीब गया और सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया, हादसे में युवक का बायां पैर पूरी तरह से कट गया, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराहाट पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सक डा. निलाम्बर नीलय ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे गहन निगरानी में रखा गया है. स्थानीय लोगों ने युवाओं से इस तरह के खतरनाक स्टंट से बचने की अपील की है. वहीं रेलवे प्रशासन ने भी लोगों से रेल पटरियों और चलती ट्रेनों के आसपास सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel