चांदन गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित
चांदन. इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चांदन के सभागार में शनिवार को अभिभावक व शिक्षक की संगोष्ठी आयोजित हुई. उपस्थित अभिभावकों का प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह ने स्वागत किया. फिर छात्राओं व संगीत शिक्षक द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई. संगोष्ठी को संबाेधित करते हुए एचएम सुमन सिंह ने कहा कि इस विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक है, सभी क्लास में पढ़ाई होती है. सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो. कोचिंग से बेहतर पढ़ाई स्कूल में हो रही है, इसलिए प्रतिदिन समय पर स्कूल जरूर भेजें. इधर कन्या मध्य विद्यालय चांदन में भी अभिभावक-शिक्षक की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एचएम आदित्य कुमार ने की. यहां अभिभावक संजय पाण्डेय, शिक्षक अवधेश कुमार, निखिल चंद्र बोस व शिक्षिका नेहा कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक उमेश कुमार, मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, श्वाति शिखा एवं विशि समिति की सदस्य कविता देवी, अनिता देवी, प्रदीप कुमार वर्मा, संजय पाण्डेय, विद्यालय के शिक्षक अवधेश कुमार, शशिकला कुमारी, संजीवनी कुमारी, सुमन कुमारी, नीलम कुमारी, निखिल चंद्र बोस, नेहा कुमारी, तन्नू प्रिया, काजल कुमारी सुनीता कुमारी, मनीषा कुमारी, आशा देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है