ननिहाल में रहता था किशोर प्रतिनिधि, बौंसी. जामुन के पेड़ से गिरकर 16 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ऊपर नीमा गांव स्थित ननिहाल में रह रहे राजेंद्र मांझी और रेखा देवी का 16 वर्षीय नाती देवा कुमार रविवार को गांव में जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था. बताया जाता है कि युवक के द्वारा जामुन को तोड़कर बेचने की योजना थी. जिससे कुछ कमाई हो पाती. करीब 40 फीट ऊपर जामुन पेड़ की डाली टूट जाने के कारण युवक ऊपर से नीचे गिर पड़ा. इस दौरान उसका शरीर जामुन के पेड़ में कई बार टकराया और वह सिर के बल नीचे सूखी जमीन पर गिर पड़ा. युवक के सिर में गंभीर चोटें आई. आनन- फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर शगुफ्ता परवीन ने अचेतावस्था में युवक को बांका रेफर कर दिया. बांका में भी इलाज के बाद युवक को भागलपुर भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान युवक ने अंतिम सांस ली. मां और पिता ने भी छोड़ दिया था साथ गांव के ग्रामीण के साथ-साथ परिजनों ने बताया कि युवक की मां पुंटो देवी 10 वर्ष पूर्व ही प्रेम प्रसंग में किसी के साथ फरार हो गयी थी. वह अपने साथ अपने पुत्र को भी ले गयी थी. जो आज तक लौट कर नहीं आई. मृत युवक के पिता नीच नीमा गांव निवासी शशि भूषण मांझी का पुत्र सुनील मांझी भी पुत्र से मिलने नहीं आता था. यही वजह थी कि वह ननिहाल में ही रहने लगा था. मां बाप के प्यार से विमुख युवक पढ़ाई से भी विमुख हो चुका था. छोटी-मोटी मजदूरी भी युवक के द्वारा शुरू कर दी गयी थी. बताया जाता है कि जामुन बेचकर रुपए कमाने के चक्कर में वह पेड़ पर चढ़ा था. जहां असमय वह काल के गाल में चला गया. घटना के बाद से नाना, नानी, परिजन श्रवण मांझी सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है