कटोरिया-चांदन. कटोरिया थाना अंतर्गत इनारावरण स्थित भूतनाथ धर्मशाला के समीप रविवार की शाम हुई बाइक दुर्घटना में एक किशोर व बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए. जख्मी किशोर आकाश कुमार 12वर्ष पिता कैलाश ठाकुर ग्राम भातुरायकुरा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जबकि बाइक सवार दोनों जख्मी युवकों का चांदन पीएचसी में उपचार हुआ. जिसमें गिरिडीह ज़िला के अहिल्यापुर गांव निवासी दोनों युवक शामिल हैं. जो कटोरिया बाजार में बस स्टैंड के निकट मोमोज बेचने का कार्य करते हैं. जख्मी युवकों को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है