बांका. सदर थाना क्षेत्र के दोमुहान चांदन नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हाे गयी. जबकि मृतका का छोटा भाई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतका की पहचान कटिहार निवासी मिथिलेश कुमार भगत की पुत्री वंदना कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चार दिन से घर में बिजली नहीं रहने की वजह से मंगलवार सुबह परिवार के करीब आठ लोग चांदन नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान वंदना कुमारी व उनका भांजा आदित्य राज गहरे पानी में चले गये. पानी इतना गहरा था कि दोनों डूब गये. काफी देर तक पानी में रहने के कारण वंदना की मौत हो गयी. आदित्य राज की स्थिति काफी गंभीर थी. इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद वंदना को मृत घोषित कर दिया. जबकि आदित्य राज का उपचार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है