धोरैया. धनकुंड थाना क्षेत्र के शक्तिया गांव से एक किशोर के गायब हो जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शक्तिया गांव निवासी नंदलाल सिंह के 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार गत 29 जून की सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कह कर निकाला था, लेकिन वह दोपहर तक लौटकर घर वापस नहीं आया तब जाकर परिजनों ने धनकुंड थाना पहुंचकर किशोर की बरामदगी की गुहार लगायी. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि परिजन किशोर की खोजबीन कर रहे हैं. सोमवार की शाम तक किशोर के बरामदगी की सूचना नहीं मिली है. परिजनों ने तत्काल लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है