27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़ित परिवार के आंसू पोछने के लिए हर वक्त खड़ा रहूंगा : तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सांगा पंचायत स्थित कुमरभाग गांव पहुंचे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे कुमरभाग गांव, मृतक के परिजनों को दी सांत्वना

बौंसी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सांगा पंचायत स्थित कुमरभाग गांव पहुंचे. यहां 11 मई को विद्युत करेंट की चपेट में आकर तीन मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. उनके साथ झारखंड के श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, कटोरिया के पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम सहित कई अन्य राजद नेता मौजूद थे. गांव पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने घटना में असमय मौत के शिकार हुए 36 वर्षीय तेलिया कुरा गांव निवासी विजय सिकदार उर्फ विभीषण पहाड़िया की पत्नी शीला देवी और उनके बच्चों से मुलाकात की. इसके बाद कुमर भाग गांव की रंभा देवी से मुलाकात की जिनका 14 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार भी घटना में मौत का शिकार हो गया था. साथ ही इसी गांव की दुर्गा देवी से भी भेंट की. मालूम हो कि उनके पुत्र दिलीप सिंह भी असमय काल के गाल में समा गये थे. घटना से 18 दिन पहले ही इस युवक की शादी धूमधाम से मां ने करायी थी. पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी ली और अपनी संवेदना प्रकट की. मौके पर उन्होंने पीड़ित परिजनों के साथ घटना में जख्मी गांव के मुकेश सिंह को भी आर्थिक सहायता दी. इसके पूर्व जख्मी से घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी मालूम हो 11 मई को कुमरभाग गांव से बस के द्वारा करीब 50 लोग जयपुर थाना क्षेत्र के कल्हाडिंडा गांव शादी में गये थे. वापसी में बारात जब दूसरे दिन लौट रही थी तब इसी थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के पास घटना हो गयी थी. घटना में तीन लोगों की मौत के बाद करीब 17 लोग झुलसकर जख्मी हो गये थे, जिनमें से करीब एक दर्जन का अब भी इलाज चल रहा है.

घायलों के लिए मुआवजे की मांग

पीड़ित परिवार की बात सुनने के बाद उन्होंने दुर्घटना में जख्मी लोगों के लिए भी मुआवजा दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्चाधिकारियों को अविलंब जख्मियों को भी मुआवजा देने की बात कही जायेगी. साथ ही उन्होंने ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अत्यंत दुखद घटना है. इस घटना की जांच भी करायी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम के द्वारा लगातार इस घटना की जानकारी मुझे दी गयी थी, यह काफी पिछड़ा क्षेत्र है. इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. बांका ही नहीं पूरे प्रदेश में जहां भी लोगों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है हम उनके घरों तक पहुंच कर उन्हें भरोसा देने का काम कर रहे हैं. साथ उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर जो जवान शहीद हो रहे हैं उनके साथ भी हम खड़े हैं. हादसे में हुए सभी जख्मियों का इलाज हम करवायेंगे. मौके पर मौजूद झारखंड के मंत्री संजय यादव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के बाद वह रिम्स में इलाजरत घायलों से मिलेंगे और उनकी बेहतर इलाज की व्यवस्था करवायेंगे. इस मौके पर विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी, एमएलसी संजय यादव, पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव, राजद नेता संजय चौहान, रामदेव यादव, दीप नारायण यादव, प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम, राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार दास, विपिन मिश्रा, कन्हैया, बिट्टू, रंजन यादव, लालू यादव, चंदन सिंह, श्रीकांत यादव, अनिरुद्ध यादव, सुनील यादव, निर्मल यादव, उदय यादव, दिनेश मरीक, टुनटुन सिंह, हरिहर यादव, नूनराम यादव, हेमंत कुमार, घनश्याम यादव, दयानंद यादव, राजाराम यादव, प्रदीप, झब्बन, उमेश यादव, सुबोध यादव, कालेश्वर यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

इन घायलों का रांची रिम्स में हो रहा इलाज

मालूम हो कि हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे कुमरभाग गांव के शिकार मुर्मू, इनका पुत्र सुनील मुर्मू, गोवर्धन सिंह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, भैरो सिंह का पुत्र गोवर्धन सिंह, महगुड़ी गांव के जख्मी अशोक मरांडी का पुत्र मुकेश मरांडी, बाराहाट के पनिया निवासी महेंद्र सिंह के साथ-साथ झारखंड के पोरैयाहाट निवासी चौकी तीतर गांव निवासी हरीकिशोर राय का पुत्र शिवम राय, शिवानी कुमारी, दामोदर सिंह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी और सरस्वती कुमारी का इलाज रांची के रिम्स में हो रहा है. बताया जाता है कि इन सभी की स्थिति काफी गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel