27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर- मठों को बनाया जायेगा सामाजिक व धार्मिक चेतना का केंद्र- प्रो. रणवीर

मंदिर- मठों को बनाया जायेगा सामाजिक व धार्मिक चेतना का केंद्र- प्रो. रणवीर

बांका. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो.रणवीर नंदन दो दिवसीय दौरा पर रविवार को बांका पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर मंदिरों व धार्मिक स्थलों को पूजा-पाठ के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक चेतना का केंद्र बनाने की बात कही है. कहा कि धार्मिक स्थलों को शैक्षणिक उपयोग के साथ शारीरिक व मानसिक विकास का केंद्र बनाना है. इसको लेकर बिहार में धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा मंदिरों व मठों की प्रबंधन व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस प्रयास शुरू कर दिया है. कहा कि मंदिरों के पास जो भूमि है. उसका उपयोग समाजहित में किया जायेगा. धार्मिक न्यास परिषद द्वारा राज्य के सभी प्रमुख मंदिरों की एक डायरेक्टरी तैयार की जा रही है. जिसमें संबंधित मंदिर की संपत्ति, भू-स्वामित्व, व्यवस्थाएं और उसकी धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों का विस्तृत विवरण होगा. मौके पर जिले के मंदार पर्वत व जेठौर नाथ स्थल के विकास पर बल दिया. अध्यक्ष ने बताया कि वे कमल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कांवरिया सेवा शिविर की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं. इस मौके पर धर्मरक्षक मनीष कुमार, रजत सिन्हा, देवाशीष कुमार, कुंदन सिंह, रंजेश प्रियदर्शी, रचित डोकानिया, अमित कुमार, शुभम सिन्हा, अंशु सिन्हा, सूर्यदेव सिंह सहित अन्य मौजूद थे. मंदिर व मठ के अखाड़ा को किया जायेगा पुनर्जीवित राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि पहले मंदिर या मठ के पास एक अखाड़ा हुआ करता था. जहां स्थानीय युवाओं की भागीदारी होती थी. यह परंपरा अब धीरे-धीरे विलुप्त हो गयी है. लेकिन इसे फिर से पुनर्जीवित करने का लक्ष्य है. कहा कि जब युवा मंदिर परिसर में आयेंगे. अखाड़े में व्यायाम करेंगे. तो निश्चित रूप से शारीरिक स्वस्थ्यता को बल मिलेगा. साथ ही सामाजिक और धार्मिक संस्कारों से भी जुड़ेंगे. आगे उन्होंने बताया कि राज्य में धार्मिक न्यास परिषद के तहत 62 शिव मंदिर पंजीकृत हैं. जिसकी निगरानी की जा रही है. और उनकी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता व सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य जारी है. कहा कि सरकार का प्रयास है कि बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सेवा भावना से लोग स्वयं आगे आकर कांवरियों को स्नान, भोजन और विश्राम की सुविधाएं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel