शरारती तत्वों के साथ अपराधियों पर रखी जायेगी पैनी नजर
बांका. 11 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ हो रहा है. सावन मास में शुरु होने वाले इस विहंगम मेले में देश भर के लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर देवघर पहुंचते हैं और अपने आराध्य भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पण करते हैं. ऐसे तो श्रद्धालु वाहन व दूसरे साधन से भी देवघर जाते हैं. लेकिन, सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालु पैदल ही कांवरिया के रूप में बोलबम करते हुए इस लंबी यात्रा को पूरी करते हैं. खास बात यह है कि पैदल यात्रा के दौरान सबसे अधिक क्षेत्रफल बांका जिले में पड़ता है. इस दृष्टिकोण से बांका प्रशासन की सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है. इस निमित्त बीते एक-डेढ़ महीने से जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है. मेला में आपराधिक तत्वों के साथ चाेर-उचक्कों से श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने और श्रद्धालुओं को अन्य जरूरी मदद करने के लिए 20 अस्थायी थाना कांवरिया मार्ग में बनाये गये हैं. साथ ही दो वाच टावर भी लगाये गये हैं, ताकि ऊंचाई से नजर रखी जाय. इसके अलावा सात नियंत्रण कक्ष भी बनाये गये हैं, ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर श्रद्धालु नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकें. साथ ही वाहन इत्यादि रखने के लिए अलग-अलग दूरी पर 13 पार्किंग स्थल भी बनाये गये हैं. पूर्व के कांवरिया मेला को देखें तो इन सभी व्यवस्थाओं का लाभ श्रद्धालुओं को मिलता रहा है. उनकी समस्याएं भी कम हुई हैं.यहां होंगे अस्थायी थाने :
कटोरिया कैंप सतलेटवा, कंट्रोल रूम कांवरिया धर्मशाला, राजवाड़ा रेलवे ओवर ब्रिज, कोलुआ भैरोपुर, देवासी, लक्ष्मण झूला मनीगढ़ी, शिशुवन भलवा, इनारावरण, हथगढ़, धौरी, जिलेबियामोड़ सरकारी धर्मशाला, लूल्हा शिवलोक यात्रीशेड, बीच पहाड़ी कच्ची सड़क चांदन, सूईया घुठिया रेन शेल्टर, अबरखा, भूल-भूलैया धर्मशाला, सुग्गासार मेन रोड के पास, दुम्मा बाॅर्डर, गोड़ियारी.वाच टाॅवर :
धौरी गेट के पास बेलहर, टंगेश्वर भृगु सेवा सदन के निकट.नियंत्रण कक्ष :
जिला नियंत्रण कक्ष कटोरिया, नियंत्रण कक्ष रजौन, जिला उप नियंत्रण कक्ष जिलेबियामोड़, सभी सरकारी धर्मशाला.पुलिस शिविर :
सुल्तानगंज-देवघर भाया कटोरिया, भागलपुर-दुमका मार्ग भाया हंसडीहा, सुल्तागंज-अमरपुर-बांका मार्ग.पार्किंग स्थल :
जिलेबिया मोड़ पार्किंग पहाड़ी के पास, जिलेबिया मोड़, टंगेश्वर पार्किंग जोन, रेन शेल्टर पार्किंग, दलसिंह सराय धर्मशाला अबरक्खा, इनारावरण धर्मशाला पार्किंग जोन, हथगढ़ रोड पार्किंग जोन, हाई स्कूल ग्राउंड पार्किंग चांदन बाजार, चांदन स्थित अल्फंसा स्कूल के पीछे पार्किंग, झिंगाझाल, बिहायी मोड़, चांदन चेकपोस्ट, चांदन बाॅर्डर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है