बौंसी. नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात अंतर्गत सिरायं टोला में अब सड़क और नाला निर्माण का कार्य आरंभ हो जायेगा. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर ईओ नेहा रानी के द्वारा इसका टेंडर निकाल दिया गया है. मालूम हो कि 24 लाख 16 हजार की लागत से सड़क और नाला का निर्माण यहां होना है. सड़क और नाला निर्माण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल ने जिलाधिकारी को समस्या का आवेदन लिखकर संबंधित विभाग को निर्देश देने की अपील की थी. बताया जाता है कि पंचानंद यादव के घर से लेकर खखोरनी स्थान तक सड़क निर्माण की मांग की गयी है. शिकायत के बाद मामले में नगर पंचायत द्वारा 24 लाख 16 हजार की राशि से सड़क, नाला और ढक्कन निर्माण के लिए टेंडर निकाली गयी है. टेंडर के बाद काम आरंभ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है