शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत में विकास योजना मद की कार्य किये जाने के बाद संवेदक को दिये गये एक लाख का चेक पर 21 लाख लिखकर विकास योजना की राशि निकासी करने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने भागलपुर के बदलुचक गांव से गिरफ्तार कर लिया हैं. जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में ही परमानंदपुर पंचायत में नल जल योजना का निर्माण कार्य तत्कालीन मुखिया अनिल ठाकुर और पंचायत सचिव वासुदेव राम ने संवेदक से कराया था. काम के एवज में संवेदक को एक लाख रुपया का चेक दिया गया था. जिसके बाद उस चेक पर संवेदक के कर्मी रंजन यादव पिता जयनारायण यादव द्वारा एक लाख की जगह 21 लाख लिखकर भागलपुर के ही एक बैंक में चेक को जमा कर राशि की निकासी कर लिया था. जब तत्कालीन मुखिया और पंचायत सचिव ने बचत खाता बैंक जाकर अपडेट कराया तो पता चला कि उसके खाते से एक लाख नहीं 21 लाख की राशि निकासी हुई है. जिसके बाद पहले तो संवेदक को निकासी की गयी राशि को बैंक में वापस कर देने को कहा गया लेकिन जब राशि की वापसी नहीं की गयी तो तत्कालीन बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने पंचायत सचिव व मुखिया को घटना को लेकर केस दर्ज करने का निर्देश दिया. बीडीओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसके बाद शंभुगंज पुलिस ने अनुसंधान करते हुए इस कांड के शातिर आरोपी निरंजन यादव पिता जयनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया. जिसे मेडिकल जांच कराकर रविवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है