बांका. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में बुधवार को महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बांका शहर सहित विभिन्न मुख्य मार्गों और चौक चौराहों पर जोरदार धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम किया. इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने सरकार से मतदाता सूची के कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता करने की मांग की. मतदाता सूची में जितने कागजात की मांग की जा रही है उस में से कई के पास ये कागजात नहीं हैं. इस वजह से सही मतदाता का नाम कट जायेगा. इसे फैसले को वापस लेने की मांग की. इस दौरान पार्टी नेताओं ने कई दुकानों को भी बंद कर विरोध जताया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डा. जाबेद इकबाल अंसारी, महागठबंधन घटक दल के राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर, महिला जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी, सीपीआई के आशिक सिद्दकी, कांग्रेस के संजय यादव, रामचंद्र दास, अमरेंद्र चौहान, मुनीलाल पासवान, ब्रजेश सिंह, मकेश्वर गुप्ता, वरीय राजद नेता अबुल हासिम, ओमप्रकाश गुप्ता, जफरूल होदा, बमबम यादव, युवा जिलाध्यक्ष विशाल यादव, गुड्डू यादव, सुनील यादव, जुम्मन शेख, परवेज आलम, अशोक यादव, मोहन यादव, ददन सिंह, जाकिर, गौतम गोरे, नीतीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है