22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ के निकट पेड़ में गमछा के फंदे से लटका मिला युवक का शव, मची सनसनी

फंदे से लटका मिला युवक का शव, मची सनसनी

क्षेत्र में अज्ञात डाक बम का शव होने की हो रही चर्चा, छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि कटोरिया (बांका) सुईया थाना अंतर्गत कांवरिया पथ स्थित टंगेश्वर से करीब दो किलोमीटर दूर हाड़ीकुरा जंगल में पेड़ में गमछा के फंदे से एक युवक का लटकता शव बरामद हुआ है. जंगल में शव की बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गयी है. हालांकि मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. मामले की जानकारी मिलते ही सुईया थाना के अपर थानाध्यक्ष श्याम ठाकुर दल-बल के साथ हाड़ीकुरा जंगल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. इससे पहले अगल-बगल के गांवों के ग्रामीणों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. मृतक के शरीर पर सफेद रंग का हाफ पैंट है. साथ में मौजूद सफेद रंग के गमछा से ही पेड में फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही है. मृतक के पॉकेट से किसी भी प्रकार का पहचान का कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. उक्त शव को लेकर किसी अज्ञात डाक बम का भी शव होने की आशंका लोगों द्वारा जतायी जा रही है. इधर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने मृतक के कांवरिया होने से तत्काल इनकार किया है. साथ ही कहा कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. बांका में शिनाख्त को लेकर आगामी 72 घंटे तक शव को रखा जाएगा. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel