22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदार हिल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मिला युवक का शव

मंदार हिल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर करीब 18 वर्षीय एक युवक का लावारिस शव शनिवार को बरामद किया गया.

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त

बौंसी. मंदार हिल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर करीब 18 वर्षीय एक युवक का लावारिस शव शनिवार को बरामद किया गया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या एक के पैनल रूम से करीब 50 मीटर आगे एक सिटिंग बेंच पर युवक का शव पड़ा हुआ था. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा बांका से शव वाहन को बुलाया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया.

प्रभात खबर की पहल पर उठाया जा सका शव

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह युवक शुक्रवार की रात से ही स्टेशन परिसर पर घूम रहा था. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल ने भी युवक को स्टेशन परिसर पर बैठा देखा था. उस वक्त आरपीएफ के द्वारा किसी पैसेंजर ट्रेन में युवक को बैठ जाने की सलाह दी गयी थी. सुबह में युवक का शव प्लेटफार्म संख्या एक के सिटिंग बेंच पर पड़ा हुआ मिला. मौत के बाद भी उसके शव को उठवाने की जहमत स्टेशन सुपरिंटेंडेंट संजीव स्नातक अथवा ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के कांस्टेबल सचिन कुमार और शिवनंदन कुमार के द्वारा नहीं की गयी और ना ही इस दिशा में कोई उपाय किया गया. रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस आने के बाद भी शव को उठाने में आरपीएफ अथवा रेल कर्मियों के द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रभात खबर को दी. मौके पर पहुंचकर प्रभात खबर प्रतिनिधि के द्वारा इसकी पड़ताल की गयी और मालदा डिवीजन के डीआरएम, डीआरएम के पीआरओ रूपा मंडल और भागलपुर रेल थानाध्यक्ष को मोबाइल के जरिए सूचना दी गयी. इसके बाद स्टेशन अधीक्षक के साथ-साथ आरपीएफ कांस्टेबल को कड़ी फटकार लगी, जिसके बाद आनन-फानन में सभी हरकत में आ गये. स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के द्वारा इसकी सूचना रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार को दी गयी. रेफरल प्रभारी के निर्देश पर डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा मंदार हिल स्टेशन पहुंचे और सिटिंग बेंच पर पड़े युवक की पड़ताल कर उसे मृत घोषित किया.

मंदार हिल स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे

मालदा डिवीजन का महत्वपूर्ण स्टेशन मंदार हिल इन दिनों भगवान भरोसे है. रेलवे के द्वारा यहां पर सुरक्षा के लिए आरपीएफ के दो-दो कांस्टेबल की तैनाती की गयी है, लेकिन पुलिस बल की संख्या कम रहने के कारण इतने बड़े स्टेशन पर सुरक्षा दे पाना नामुमकिन हो पाता है. शनिवार को जिस युवक का शव मंदार हिल स्टेशन परिसर पर पड़ा मिला. वह शुक्रवार की पूरी रात स्टेशन पर ही था. स्टेशन परिसर पर बैठे इस युवक से अगर आरपीएफ के द्वारा पूछताछ की जाती और उसकी हरकत पर नजर रखी जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी. युवक की मौत कैसे हुई, यह भी अभी रहस्य बना हुआ है. मालूम हो कि स्टेशन परिसर पर आये दिन असामाजिक तत्वों और उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता है. चारों ओर से खुला रहने की वजह से स्टेशन परिसर पर अक्सर बाइक और साइकिल लेकर भी लोग प्रवेश कर जाते हैं. प्लेटफार्म संख्या दो पर अक्सर नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. ऐसे में यहां से अन्य जगह पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है. इस मामले में भागलपुर रेल थाना के थानाध्यक्ष से जब बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही वरीय अधिकारियों को भी इस परेशानी से अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel