रजौन की सिंहनान पंचायत के दयालपुर का रहने वाला था युवक
बांका/रजौन.
भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड स्थित टेकानी स्टेशन के करीब से बरामद शव की शिनाख्त कर ली गयी है. मृतक रूपेश यादव रजौन थाना क्षेत्र की सिंहनान पंचायत के दयालपुर गांव निवासी शैलेश यादव का तीसरा पुत्र था. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है. परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से कमजोर था. अक्सर घर से बिना बताए निकल जाता था कुछ दिनों पूर्व वह घर की छत से भी कूद गया था. रविवार को खेत पर घर के सदस्य मापी करवा रहे थे वह नानी घर जाने की बात बोल कर निकला था, लेकिन मां ने मना किया, फिर भी वह चुपचाप निकल गया. कयास लगाया जा रहा है कि किसी ट्रेन की चपेट में ही आने से उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है