पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से देवर द्वारा सगी भाभी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर सोमवार को विवाहिता के पति ने अपने भाई को नामजद करते हुए पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया है कि विगत 25 मई को दैनिक मजदूरी कर जब वह वापस घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी घर में नहीं थी. सगे संबंधियों सहित अन्य जगहों पर काफी खोजबीन किए जाने के बाद पता चला कि उसका सगा भाई ही उसकी पत्नी को लेकर फरार हुआ है. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है