अमरपुर. थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में मंगलवार की देर रात पुत्र को पीटने का विरोध करने पर दबंगों के द्वारा महिला समेत चार लोगों को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी मोहम्मद जलील, बीबी सुलेसा, बीबी तबस्सुम तथा चांदनी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में चिकित्सक ज्योति भारती के द्वारा किया गया. मामले को लेकर जख्मी मोहम्मद जलील ने बताया कि गांव के ही मोहम्मद नेपाली जबरन उनके मंदबुद्धि पुत्र मोहम्मद इस्तकाब को पीट रहा था. जब उन्होंने नेपाली से पुत्र को पीटने का कारण पूछा तो मोहम्मद नेपाली, मोहम्मद छोटू अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उन्हें लाठी डंडा से पीटकर जख्मी कर दिया. जब उनके घर की महिला सदस्य बीच-बचाव करने आयी तो उक्त लोगों ने उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है