27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद बालमुकुंद सिन्हा ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

डीडीसी ब्रजकिशोर लाल ने नगर परिषद बांका के सभागार में दिलायी शपथ

बांका.

नगर परिषद बांका के सभागार में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. डीडीसी ब्रजकिशोर लाल ने नगर परिषद बांका के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद बालमुकुंद सिन्हा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के पश्चात अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मुख्य पार्षद का बुके व फूल माला पहनाकर स्वागत किया. बताया कि 26 जुलाई को सशक्त कमेटी की बैठक होने की संभावना है. इसके साथ ही इसी महीने के अंत तक बोर्ड की बैठक भी ली जा सकती है. शपथ ग्रहण के पश्चात चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में मौजूद नगर वासियों से मुख्य पार्षद ने भेंट की. इसके साथ ही उन्होंने वार्ता की. मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर परिषद का विकास उनका एक मात्र संकल्प है. जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया है. इसीलिए जनता के प्रति उनकी जवाबदेही बनी रहेगी. नगर परिषद कार्यालय आम जनता के लिए सदा खुला रहेगा. वार्ड में मौजूद सड़क, पेयजल, बिजली सहित अन्य बुनियादी समस्याओं का भी निदान किया जायेगा. मौके पर उप सभापति डाॅ विनिता प्रसाद, डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन, डीपीआरओ, सीटी मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार, लिपिक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार, कुमार अमित सहित अन्य मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मुख्य पार्षद के भारी संख्या में समर्थक मौके पर जुटे थे. ज्ञात हो कि बालमुकुंद सिन्हा हाल ही में हुए उप निर्वाचन में यह चुनाव जीते हैं.

महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण प्राथमिकता : बालमुकुंद सिन्हा

शपथ ग्रहण के बाद नगर परिषद में बतौर मुख्य पार्षद कुर्सी संभालने के बाद बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में महिला शौचालय है. नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में इसकी व्यवस्था करायी जायेगी. साथ ही इसके रख-रखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी, ताकि दूर-दराज से आने वाली महिलाओं को परेशानी न हो. देखा जा रहा है कि नाला बिना ढक्कन का है, उसकी समुचित सफाई भी नहीं हुई है. इसे भी समय रहते हुए ठीक किया जायेगा. नाले की सफाई कराकर नया पाट बैठाया जायेगा. रोशनी की भी समस्या यहां रहती है. पोल पर लाइट की व्यवस्था सुनश्चित की जायेगी. नल जल योजना के तहत हुए कार्यों की जांच करायी जायेगी. कई जगह संवेदकों ने फटा हुआ टंकी बैठा दिया है. इस वजह से पानी भरता जरूर है, लेकिन ठहरता नहीं है. टंकी को तत्काल बदला जायेगा और संबंधित संवेदक के विरुद्ध जवाबदेही तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel