अमरपुर. शहर के आदर्श मध्य विद्यालय बालक में विगत दो अगस्त को सर्वाईकल कैंसर से बचाव को लेकर चलायी गयी टीकाकरण के बाद करीब दो दर्जन छात्राओं की स्थिति गंभीर हो गई थी. मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए शिक्षकों ने सभी गंभीर छात्राओं को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया. चिकित्सक ने सभी जख्मी छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन छात्राओं को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. सभी छात्राएं सिहुड़ी गांव की है. जो आदर्श मध्य विद्यालय बालक में वर्ग आठ की छात्रा हैं. लाछो कुमारी, मीना कुमारी, चंचल कुमारी, राखी कुमारी एवं रानी कुमारी को मायागंज, भागलपुर रेफर कियागा है. छात्राओं का उपचार कर रहे चिकित्सक अपूर्व अमन सिंह ने बताया कि सभी छात्राओं ने सिर दर्द, उल्टी एवं चक्कर आने की शिकायत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है