22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन विभाग 6.3 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ को बना रहा सुगम

वन विभाग 6.3 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ को बना रहा सुगम

लोहटनियां, देवासी व हड़खार पार्क की हो रही साफ-सफाई व रंग-रोगन दीपक चौधरी, कटोरिया बांका जिला अंतर्गत लगभग 55 किलोमीटर कांवरिया पथ (धौरी से लेकर दुम्मा बॉर्डर) क्षेत्र में पांच खंडों में वन विभाग के क्षेत्र में भी 6.3 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ पड़ता है. जिसे वन विभाग द्वारा सुगम बनाने का कार्य युद्ध-स्तर पर चल रहा है. इनमें जिलेबिया मोड़ से जिलेबिया पहाड़ (1.6 किमी), शिवलोक से आमाटिल्हा (1.4 किमी), कोल्हुआ से इनारावरण (1.6 किमी), इनारावरण से भूलभूलैया (0.4 किमी), भूलभूलैया से दुम्मा (1.3 किमी) पथ शामिल हैं. इन क्षेत्रों में कांवरिया पथ को समतलीकरण करने का कार्य वर्तमान में चल रहा है. फिर गंगा का महीन बालू डाला जाएगा. पथ में बारिश के दौरान जमा पानी की निकासी का भी प्रबंध किया जा रहा है. कटोरिया वन परिक्षेत्र के रेंजर राजेश कुमार ने बताया कि धूप के समय गर्म बालू के उपर टैंकर द्वारा पानी का छिड़काव भी किया जाएगा. ताकि कांवरियों के नंगे पांव को चिलचिलाती धूप में भी राहत मिल सके. वन विभाग क्षेत्र के कांवरिया पथ में रोशनी की भी व्यवस्था की जाएगी. हड़खार, जिलेबिया मोड़ व देवासी मेे शुद्ध मिनरल वाटर काउंटर भी लगाने की योजना है. वहीं कांवरिया पथ में स्थित वन विभाग के तीनों पार्क यानि लोहटनियां, देवासी व हड़खार में साफ-सफाई के अलावा रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. कांवर यात्रा के दौरान इन पार्कों में काफी संख्या में कांवरियों का ठहराव होता है. सोमवार को कटोरिया रेंजर राजेश कुमार, कटोरिया फोरेस्टर प्रिंस कुमार व चांदन सह सुईया के फोरेस्टर चंदन कुमार मंडल ने कांवरिया पथ के अलावा पार्क में चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel