रजौन.
प्रखंड क्षेत्र के नियामतपुर निवासी सुशील कुमार का मोबाइल हैक कर करीब 40 हजार रुपये की खरीदारी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. नियामतपुर मधाय निवासी रविन्द्र साह के पुत्र सुशील कुमार ने बताया कि मेरा मोबाइल हैक कर लिया गया और विगत 23 जून की सुबह अमेजन एप द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से टीवी इत्यादि की खरीदारी कर ली गयी है. हालांकि समान डिलीवरी के लिए हैकर ने अपना पता और मोबाइल नंबर भी अंकित किया है. पीड़ित ने बताया कि साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है