26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर परिसर में अवैध कब्जे का मामला गरमाया, सामुदायिक भवन बना चारा घर

श्रावण मास में शिवभक्ति चरम पर है. इसी बीच लबोखर स्थित कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रय देने के उद्देश्य से बना सामुदायिक भवन खुद बदहाली का शिकार है.

पंजवारा. श्रावण मास में शिवभक्ति चरम पर है. इसी बीच लबोखर स्थित कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रय देने के उद्देश्य से बना सामुदायिक भवन खुद बदहाली का शिकार है. लाखों रुपये की लागत से वर्षों पहले बना यह भवन आज अवैध कब्जे का शिकार होकर मवेशियों का चारा घर बन गया है. शिवभक्तों का कहना है कि यह भवन उनके ठहरने और बारिश से बचाव के लिए बनाया गया था, लेकिन हाल के दिनों में कुछ स्थानीय दबंगों ने इस पर कब्जा जमा लिया है. भवन के अंदर गंदगी पसरी हुई है और जगह-जगह चारा व गोबर फैला हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. श्रावण में हर दिन सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त लबोखर धाम पहुंच रहे हैं. लेकिन भवन की वर्तमान स्थिति को देखकर उन्हें खुले आसमान के नीचे या मंदिर परिसर में असुविधाजनक हालात में समय बिताना पड़ रहा है. कई बार श्रद्धालुओं ने अवैध कब्जे का विरोध किया, लेकिन स्थानीय दबंगों के आगे उनकी एक न चली. इस मामले में जब अंचलाधिकारी विकास कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही जांच कर अवैध कब्जा जमाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सामुदायिक भवन को मूल उद्देश्य के अनुरूप उपयोग में लाया जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर भवन को शिवभक्तों के उपयोग के लिए साफ-सुथरा और सुगम बनाया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel