-श्रावणी मेला में पुख्ता व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे प्रशासनिक अधिकारी फोटो 24 बीएएन 109 बाबाधाम जाते कांवरिये व 110 लाठी लेकर चलती महिला प्रतिनिधि, कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के चौदहवें दिन गुरूवार को भी कांवर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को उमस भरी गर्मी का सामना करना पडा. बाबा की नगरी देवघर की ओर कदम बढा रहे केसरिया वस्त्रधरी शिवभक्त धूप से परेशान होने पर टकटकी निगाहों से आसमान की तरफ भी निहार रहे थे. इस क्रम में श्रद्धालु ‘बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ व ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाते हुए भोलेनाथ से बारिश कराने की कामना भी कर रहे थे. कांवरियों द्वारा लगाए जा रहे नारों से संपूर्ण कांवरिया मार्ग गूंजायमान होता रहा. वहीं कांवरिया पथ के विभिन्न सेवा शिविरों में संचालित भजन कार्यक्रमों से भक्तिमय माहौल बना हुआ है. जहां थके-हारे कांवरिये भी काफी देर तक झूमकर व थिरककर खुद को ऊर्जावान बनाते हुये आगे की यात्रा शुरू कर रहे हैं. वहीं बांका जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला में व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग व निरीक्षण का कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है