शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र में झपट मार कोड़ा गैंग का आतंक एक बार फिर बढ़ने लगा है. इस दौरान थाना क्षेत्र के छतहार गांव के समीप रुपये से भरे थैले को बाइक सवार झपटमार गिरोह के सदस्य लेकर भाग गये. जानकारी के अनुसार छतहार गांव के पुष्पा कुमारी पति विवेकानंद गुप्ता नजदीक के मुंगेर जिले के तारापुर बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर थैले में रखकर टोटो पर सवार होकर अपने घर आ रही थी. छतहार गांव के समीप बगीचे के पास बाइक सवार झपटमार ने पुष्पा कुमारी के हाथ से झपट्टामार कर थैला छीन लिया और बाइक से ही तेज रफ्तार से भागने में सफल हो गया. घटना के बाद पीड़िता पुष्पा कुमारी पति विवेकानंद ठाकुर अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची और घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की. पीड़िता ने बताया कि उक्त झोले में एक लाख रुपये नकद, दो चेक बुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड था. घटना के बाद जब पुलिस पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच-पड़ताल की तो अब तक जांच में पता चला है कि कोड़ा गैंग के सदस्यों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसको लेकर पुलिस पहचान कर कार्रवाई में जुट गयी है. विदित हो कि एक माह पूर्व भी शंभुगंज बाजार में ही यूको बैंक के समीप कोड़ा गैंग के बाइक सवार गिरोह के सदस्यों ने थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के युवक के बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये नकद कटिहार के कोड़ा गांव से अपराधियों की पहचान कर उसके घर से बरामद कर लिया था. इस मामले में पुलिस आज भी उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी कि फिर दूसरी घटना को अंजाम दे दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है