बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह में बुधवार की देर रात ठनका से हुई मौत पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है. मालूम हो कि बुधवार को गंगटी गांव में विवाह समारोह में शामिल होने आये डुमरिया गांव निवासी विजय मरांडी की मौत हो गयी थी. जबकि घटना में पांच लोग जख्मी हो गये थे. वहीं कानी मोड़ के 18 वर्षीय बियल किशोर मरांडी की भी वज्रपात से मौत हो गयी थी. घटना के बाद सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया था. जहां पंचनामा के बाद विजय मरांडी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया था. दूसरे मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. गुरुवार को दोनों शव का परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार अलग-अलग जगह पर कर दिया गया है. घटना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश उर्फ विक्की मिश्रा, भाजपा के पूरणलाल टुडू, जन स्वराज की नेत्री रेखा सोरेन सहित कई लोग अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने का काम किए थे. इस हृदय विदारक घटना से दोनों के घरों में गुरुवार को भी लोगों का सांत्वना देने के लिए आना जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है