कटोरिया.
कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित एक फर्नीचर दुकान में गुरुवार को ग्रैंडर मशीन से मिस्त्री की एक हथेली कटकर अलग हो गया. जख्मी मिस्त्री महेंद्र ठाकुर (35वर्ष) पिता अशोक ठाकुर ग्राम मुड़ियारी मोड़ थाना कटोरिया को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्नीचर दुकान में बिजली कटने के बाद ग्रैंडर मशीन के पास हाथ रखकर उक्त मिस्त्री खड़ा था. अचानक बिजली आने से ग्रैंडर मशीन चालू हो गया, जिससे मिस्त्री की एक हथेली पूरी तरह से कटकर अलग हो गया. जख्मी मिस्त्री को लहुलूहान हालत में अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है