पंजवारा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी, बांका के निर्देशानुसार गुरुवार प्रखंड बाराहाट में व्यापक स्तर पर स्वीप जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. यह आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अभियान के तहत कई प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मतदाता पाैधरोपण अभियान, स्वच्छता अभियान और ग्रीन वोटर वॉकथॉन शामिल रहे. वॉकथॉन के जरिए “जागरूक मतदाता- सशक्त लोकतंत्र ” का संदेश पूरे प्रखंड में गूंज उठा. प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता स्लोगन लिए मतदान के महत्व को लेकर जनसंपर्क किया. एक विशेष पहल के रूप में, प्रखंड के सभी मतदान केन्द्रों पर एक-एक पौधे का लगाये. इसके अलावा, प्राथमिक विद्यालय बाराहाट (कन्या) में स्वच्छता अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है