21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंहगा गांव में अग्निपीड़ित परिवार से विधायक ने की मुलाकात

विधायक से उपस्थित लोगों ने बेंहगा से झुंनझुनियां गांव जाने के लिए पुल व सड़क की निर्माण की मांग भी रखी.

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत के बेंहगा गांव में अग्निपीड़ित गृहस्वामी व परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने विधायक डा. निक्की हैंब्रम बुधवार को बेहंगा पहुंची. विधायक ने अग्निकांड के कारण व हुई नुकसान संपत्ति आदि का मुआयना कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही बीडीओ से दूरभाष के माध्यम से बातकर अग्निपीड़ित परिवार को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास देने की बात कही. बेहंगा गांव में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण भी पूरा नहीं हुआ है. सर्वेक्षण को पूरा कराने का आदेश बीडीओ को दिया गया. पीड़ित गृहस्वामी को सरकारी प्रावधान के अनुरूप हरसंभव सहयोग दिलाने का भरोसा भी दिया. विदित हो कि गत 15 मार्च को चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई थी. जिससे घर सहित लाखों की संपति जलकर राख हो गई थी. विधायक से उपस्थित लोगों ने बेंहगा से झुंनझुनियां गांव जाने के लिए पुल व सड़क की निर्माण की मांग भी रखी. विधायक ने बताया कि इस गांव के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति पूर्व में मिल गई है.इस मौके पर सर्वेश्वर झा, मो अजीम अंसारी, कलीम अंसारी, मुख्तार अंसारी, शाहजहां अंसारी, फिरोज अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel