बौंसी. जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित वन महोत्सव में बांका सांसद गिरधारी यादव ने भी शिरकत की. शनिवार को यहां पहुंचकर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम परियोजना के तहत पौधरोपण भी किया. इसके पूर्व विद्यालय के एनसीसी कैडेट और स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए सांसद को विद्यालय के सभागार तक लाया. जहां अंग वस्त्र, बुके और प्रतीक चिन्ह भेंट कर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडे ने स्वागत किया. प्रभारी प्रधानाचार्य ने सांसद को विद्यालय के विकास को लेकर एक अनुरोध पत्र भी दिया है. इसे सांसद के द्वारा स्वीकार किया गया और पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, छात्र, छात्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है