बौंसी. पीएचईडी विभाग द्वारा बौंसी बाजार में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए संवेदक के जरिए पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. पाइपलाइन बिछाने के दौरान निकाले गये पुराने पाइप को संवेदक द्वारा शुक्रवार को सुखनियां पुल के समीप एक जुगाड़ गाड़ी से भारी संख्या में सुखनियां पंप हाउस के पुराने लोहे के पाइप ले जाने का काम किया जा रहा था. जगह-जगह से उखाड़े गये दर्जनों पाइप उस पर लोड लिये गये थे और तेज रफ्तार से उसे ले जाया जा रहा था. मौके पर स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों द्वारा इसकी जानकारी विभाग के सहायक अभियंता को फोन पर देकर इसकी जानकारी ली गयी तो सहायक अभियंता विजय कुमार मंडल ने बताया कि यह गलत है. जगह-जगह से उखाड़े गये पाइप को बौंसी बाजार के दुमका रोड स्थित पानी टंकी के खाली परिसर में ही रखना है. हालांकि सहायक अभियंता के निर्देश पर पुनः उन सारे पाइप को रास्ते से वापस पानी टंकी परिसर में लाया गया. ऐसे में साफ प्रतीत हो रहा है कि पूर्व में उखाड़े गए सुखनियां पंप हाउस योजना के कई पाइप गायब हो गये. करीब 3 किलोमीटर तक की पुरानी लोहे की बेशकीमती पाइप पूर्व में गायब होने के बाद आज तक नहीं मिल पायी. विभाग ने इस दिशा में कोई ध्यान भी नहीं दिया. बताया जाता है कि बौंसी के ही एक व्यक्ति के द्वारा उस वक्त पाइप को अपने आवास पर रखा गया था. जिन्हे औनो पौने दामों पर कहीं बेच दिया गया होगा. इस बार भी संवेदक अनिल यादव के द्वारा निकाले गए लोहे के कई पाइप को अपने होटल समीप रखा गया है. इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पानी टंकी में जगह की कमी के कारण उसे होटल समीप रखा गया है. हालांकि विभागीय निर्देश के बाद शुक्रवार को ठेला पर लाया जा रहा पाइप को पानी टंकी पर रख दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है