22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटोरिया में एसडीपीओ, बीडीओ, पीओ व पैक्स अध्यक्ष ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कटोरिया प्रखंड मुख्यालय, थाना कैंपस, कन्या मध्य विद्यालय सहित अन्य जगहों पर पौधारोपण कर इसके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया.

कटोरिया. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कटोरिया प्रखंड मुख्यालय, थाना कैंपस, कन्या मध्य विद्यालय सहित अन्य जगहों पर पौधारोपण कर इसके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया. साथ ही उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों से हर साल कम से कम एक पौधा लगाने की अपील भी की. कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ, पीओ राकेश कुमार, रेंजर राजेश कुमार, फोरेस्टर प्रिंस कुमार व दामोदरा पैक्स अध्यक्ष गुड्डू यादव ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया. पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने कहा कि पर्यावरण व वन्य जीवों को संरक्षित रखने का एकमात्र जरिया पौधारोपण है. जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी सिर्फ पेड़-पौधों से ही प्राप्त होता है. विगत कोरोना काल के दौरान भी ऑक्सीजन सिलिंडर की किल्लत ने पेड़-पौधों की अहमियत से लोगों को अवगत करा दिया था. पौधा लगाना जितना जरूरी है, उसका संरक्षण उससे भी ज्यादा जरूरी है. इस मौके पर वन विभाग के सिपाही रविरंजन कुमार, सोनी कुमारी आदि मौजूद थे. वहीं कटोरिया थाना में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय व सअनि उपेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया. साथ ही अन्य लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक किया. कन्या मध्य विद्यालय कटोरिया में प्रधानाध्यापक आनंद कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel