23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामा की भेंट चढ़ा नगर पंचायत में नाला जीर्णोद्धार की योजना

एक और जहां नगर पंचायत में गंदगी और कूड़ा कचरा फैल रहा है. विकास कहीं दिख नहीं रहा.

मारवाड़ी युवा मंच ने समस्या से जिलाधिकारी को कराया था अवगत

बौसी. एक और जहां नगर पंचायत में गंदगी और कूड़ा कचरा फैल रहा है. विकास कहीं दिख नहीं रहा. वहीं दूसरी ओर नाला निर्माण को लेकर सोमवार को नगर पंचायत के वार्ड 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. मालूम हो कि जिलाधिकारी के द्वारा यहां टूटे हुए नाला कि जल्द मरम्मती करने का निर्देश दिया गया है.जानकारी हो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की बौसी शाखा के साथ-साथ वार्ड 19 के वार्ड पार्षद नवनीत कुमार के द्वारा बौसी दुमका नेशनल हाईवे के बगल में बने नाला की मरम्मती के लिए जिलाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को पत्र दिया गया था.जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष नाला सफाई के नाम पर इसे तोड़ दिया गया था. जिसकी ना तो मरम्मती नगर पंचायत के द्वारा कराई गई और ना ही उसके ऊपर ढक्कन लगाया गया था.इसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी. कई बार इसकी वजह से दुर्घटनाएं भी हुई है. मारवाड़ी युवा मंच की बौसी शाखा के द्वारा श्रावण माह में कांवरियों की सेवा के लिए दुमका रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम के पास शिविर लगाया जाता है. बगल में नाला खुला रहने की वजह से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. जिसको लेकर समिति सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर नाला निर्माण की मांग की गई थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी को अभिलंब इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद 12 जुलाई को नाला निर्माण का कार्यादेश निकाला गया था. सोमवार को जब कनीय अभियंता अनिल कुमार जेसीबी लेकर वहां पर काम के लिए पहुंचे तो पार्षद नवनीत कुमार के साथ-साथ स्थानीय लोगों के द्वारा जूनियर इंजीनियर से कार्यादेश के साथ-साथ एस्टीमेट की मांग की गई. मालूम हो की योजना स्थल पर कार्य आरंभ होने से पहले कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था.मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ और वार्ड पार्षद सहित स्थानीय लोगों के द्वारा वहां कार्य के लिए लाये गए जेसीबी को वापस करा दिया गया. मामले की सूचना जूनियर इंजीनियर के द्वारा नगर अध्यक्ष कोमल भारती को दी गई.नगर अध्यक्ष और जूनियर इंजीनियर की सूचना पर बौसी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. नगर अध्यक्ष और जूनियर इंजीनियर भी स्थल पर पहुंचे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया.बौसी थाना परिसर में मामले को लेकर वार्ड पार्षदों, जूनियर इंजीनियर और व्यवसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सिंह के साथ बैठक हुई.इसमें निर्णय लिया गया कि लोकल वेंडर से इसका कार्य नहीं कराया जाएगा. जिस पर जूनियर इंजीनियर के द्वारा भी सहमति जताई गई है. इस निर्णय के बाद जल्द अब यहां पर काम करने की बात बताई गई है. हालांकि मामला अब तक समझ से पड़े है. आखिरकार नगर पंचायत के विकास में अवरोधक का काम कौन कर रहा. नगर अध्यक्ष और वार्ड पार्षद एक दूसरे पर केवल आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.ऐसे में नगर का विकास पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

इस मामले में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर सह बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन मिलने पर नये कानून के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सरकारी किसी भी योजना में कोई भी व्यक्ति द्वारा अवरोध पहुंचाया जाता है तो उसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई किया जाएगा. गुंडा पंजी में भी नाम चढ़ाया जायेगा.

नौ लाख 93 हजार 600 की लागत से बनना है नाला

नगर पंचायत बौसी से निकले कार्यादेश के अनुसार वार्ड 19 में नेशनल हाईवे के पप्पू सर्राफ के घर से एचडीएफसी एटीएम और शिशुपाल घोष के घर से मोहम्मद हसन मुस्तफा के घर तक नाला का जीर्णोद्धार कराया जाना है. छठे वित्त आयोग मद से यह कार्य किया जाएगा.इस योजना कार्य के प्राक्कलन की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति की राशि नौ लाख 93 हजार 600 दी गयी है. दिए गए निर्देश के अनुसार कार्य प्राक्कलन के अनुसार किया जाएगा और प्रत्येक दिन किए गए कार्य को मापी को मापी पुस्त में भी अंकित करना है.जिसका सत्यापन सहायक अभियंता करेंगे.कार्य करने के पूर्व कार्यपालक अभियंता को इसकी जानकारी देनी है.ताकि उनके द्वारा भी समय-समय पर इसका पर्यवेक्षण किया जा सके. बताया गया की 15 दिनों के अंदर कार्य को पूरा करना है. हालांकि ऐसे में अब 15 दिनों के अंदर कार्य होने की उम्मीद नहीं दिख रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel