बांका: सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका के विधायक रामनारायण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ऐसा करने से बिहार के 1.67 करोड़ परिवारों को बहुत बढ़ी राहत मिलेगी. खासकर इससे गरीब परिवार को लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. एनडीए सरकार सभी गरीब लोगों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है. इससे पूर्व भी सामाजिक पैंशन सुरक्षा योजना में बढ़ोतरी कर लगभग एक करोड़ 11 लाख पेंशनधारी लाभुकों को सम्मान देने का काम किया गया है. साथ ही कुटीर ज्योति योजना के तहत मुफ्त सौर ऊर्जा संयंत्र के तहत तीन वर्षों में 10000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मृगेंद्र सिंह ने कहा कि एक अगस्त से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस निर्णय का लाभ बेलहर विधानसभा सहित जिले के लाखों उपभोक्तओं को मिलेगा. सरकार की इस योजना से बिहार के उपभोक्ता में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है