बेलहर. थाना क्षेत्र के चंदननगर गांव में श्री श्री 108 त्रिरात्रि रामधुन यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस मौके पर चंदन नगर तथा आसपास के गांव के सैकड़ो महिला एवं लड़कियां कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई. इसके बाद यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना के साथ त्रिरात्रि रामधुन यज्ञ प्रारंभ किया गया. गांव के ही प्राण मोहन मिश्रा महापागल के नेतृत्व में रामधुन यज्ञ किया जा रहा है. स्थल पर भव्य 21 मूर्ति स्थापित किया गया है. जिनकी पूजा अर्चना एवं प्राण प्रतिष्ठा किया गया. वहीं रामधून प्रारंभ होने से ही भक्ति गीत, संगीत एवं भजन कीर्तन के साथ-साथ हवन भी प्रारंभ हो गयी. इस मौके पर गांव के किशोर सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, संजय झा, मृत्युंजय झा, विजय झा, अजय झा, जनार्दन झा के अलावे सैकड़ो ग्रामीण कलश शोभायात्रा में शामिल होकर पूजा अर्चना किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है