लोगों को सताने लगी लू की चिंता
बांका. दिन प्रतिदिन गर्मी में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की जा रही है. रविवार को भी पूरा दिन तेज धूप बरसती रही, जिससे आम जन-जीवन काफी अस्त-व्यस्त नजर आया. गर्मी के साथ चिलचिलाती धूप में लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. गर्मी के साथ लू का भी प्रकोप शुरु हो गया है. अब लू की वजह से लोगों को बीमार होने की भी चिंता गहराने लगी है. ऐसे मौसम में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है. तेज धूप के प्रकोप की वजह से दोपहर के समय लोग घरों में ही दुबके नजर आये. सड़क व बाजारों में भी इसका असर देखा गया. गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में ही रहे. मौसम परिवर्तन की वजह से लोग मौसम जनित बीमारियों का भी शिकार होने लगे हैं. गर्मी जनित बीमारी की वजह से लोग सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थ पर अधिक जोर दिया जा रहा है. सत्तू का शरबत, नींबू पानी, कोल्ड ड्रिंक इत्यादि की बिक्री बढ़ गयी है. विगत दिनों का तापमान 41-42 डिग्री को पार दर्ज की गयी. तापमान बढ़ने के कारण लू की आशंका से भी लोग काफी घबराएं हुए हैं. सुबह सात बजे से गर्मी का असर शुरु हो जा रहा है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र ने 10 से 14 मई तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. साथ ही सात से 20 घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा भी चल सकती है. तापमान में बढ़ोतरी की वजह से गर्मी बढ़ सकती है. इस दौरान बारिश की कोई संभावना बनती नहीं दिख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है