अमरपुर. सावन की दूसरी सोमवार के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में दिनों भर भक्तों की भीड़ लगी रही. इस दौरान हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा शिवालय गूंजता रहा. क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर में शिवभक्तों की टोली उत्तरवाहिनी गंगा सुलतानगंज से जल भरकर पैदल डाक बम की वेश में बोल बम की जयकारों के साथ पहुंच कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. अहले सुबह से ही शिवभक्त क्षेत्र के बाबा पनियानाथ महादेव मंदिर, जगतेश्वर नाथ महादेव मंदिर, धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, भूमफोड़नाथ महादेव मंदिर चोरवैय, मेढ़ियानाथ महादेव मंदिर, धन्नी धाम, शिव मंदिर बेला सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. सोमवारी को लेकर विभिन्न मंदिरों में पुलिस बल तैनात दिखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है